बीजापुर: जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां नक्सलियों ने एक अगवा किए गए ग्रामीण की निर्मम हत्या कर दिया। हत्या कर शव को सड़क पर फेंककर फरार हो गए। मृतक की पहचान राजू वेन्जामी के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियो ने कल राजू वेन्जामी को अपहरण कर हत्या कर दी है। मौके पर घटना स्थल पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। इसकी पुष्टि बीजापुर ASPपंकज शुक्ला ने की।
बता दें कि जिले में लगातार नक्सलियों ने ग्रामिणों को नुकसान पहुंचा रहे है। आए दिन नक्सलियों द्वारा हत्या का मामला सामने आते रहते है। वहीं एक और घटना आज सामने आई है।