RAIPUR BREAKING: राजधानी रायपुर के गोलबाजार में धारदार हथियार से वार कर हत्या करने वाला आरोपी मिराज कुरैशी हुआ गिरफ्तार
विवरण – प्रार्थी सुमित ताण्डी ने थाना गोलबाजार में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 19.07.2021 को वह अपने चचेरे भाई भोला ताण्डी एवं साथी रोहित सोना के साथ रात्रि करीबन 09ः45 बजे गोलबाजार किताब लाईन के मनत बुक स्टाल के पास वाईटनर खरीदने गए थे। वहीं पर एक लड़का कुछ लोगों से बहस कर रहा था जो प्रार्थी एव उसके साथियों को देखकर बोला कि तुम लोग कहां के हीरो हो भोला तांडी द्वारा यह बोलने पर कि हम लोग भी यहीं के है यह बात सुनकर वह बोला कि मुझसे बहस करता है मुझे जानता नही मैं बैजनाथ पारा में रहता हूं, मिराज दादा मेरा नाम है। तू मुझसे जाबान लड़ा रहा है और वह अपने कमर में रखे हुए एक धारदार हथियार से भोला पर हमला किया जिससे बचते हुये भोला गोलबाजार मार्केट की तरफ दौड लगा दिया तो मिराज दादा उसे मारने के लिए दौड़ाया। प्रार्थी और रोहित भी भोला को बचाने के लिए पीछे दौडे किन्तु साहू गंगा सुपारी दुकान के पास गली में मिराज प्रार्थी के चचेरे भाई भोला तांडी को जान से मारने की नियत से उसके गले में धारदार वस्तु से वार किया तथा मिराज दादा वहां से गोलबाजार के अंदर गली तरफ भाग गया। प्रार्थी एवं उसके साथी द्वारा भोला को तत्काल उपचार हेतु मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया कि ईलाज के दौरान भोला ताण्डी का फौत हो गया कि आरोपी के विरूद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्रमंाक 56/21 धारा 307, 302 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा हत्या की घटना को गंभीरता से लेते हुये आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी गोलबाजार श्री के. के. वाजपेयी के नेतृत्व में सायबर सेल एवं थाना गोलबाजार की संयुक्त टीम द्वारा आरोपी की पतासाजी करते हुये उसके छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही कर प्रकरण के आरोपी मिराज कुरैशी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी मिराज कुरैशी आदतन अपराधी प्रवृत्ति का है जो पूर्व में भी थाना कोतवाली से धारा 307 भादवि. के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका है तथा उसके विरूद्ध कई बार प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् भी कार्यवाही की जा चुकी है। आरोपी मिराज कुरैशी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार को जप्त कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी – मिराज कुरैशी पिता सलीम कुरैशी उम्र 19 साल निवासी उलेसा दरगाह के सामने बैजनाथपारा थाना कोतवाली रायपुर।