छत्तीसगढ़संस्कृति

अग्रोहा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रायगढ़ शहर में बनाया जा रहा है भव्य अग्रोहा धाम

अग्रोहा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रायगढ़ शहर में बनाया जा रहा है भव्य अग्रोहा धाम

शक्ति से संवाददाता कन्हैया गोयल की खबर

शक्ति-आप सभी को मालूम है की जिंदल रोडरायगढ़ में सभी अग्र जनो के सहयोग से हर अग्र परिवार के लिए हम और आप सभी अग्र जन भव्य अग्रोहधाम बनाने जा रहें है, उक्तआशय की जानकारी श्री अग्रोहा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट रायगढ़ के सदस्य राकेश अग्रवाल ने देते हुए बताया कि रायगढ़ दनवीरो का शहर है ये भी पूरे भारत वर्ष में अग्रवाल समाज ने चरितार्थ करके बताया है, जब जब समय आया है हम अग्र बंधुओ ने आगे बढ़कर समाज सेवा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है,जिसका जीता जागता उदाहरण रायगढ़ शहर में निर्माणाधीन भव्य अग्रोहा भवन का कार्य है, जिसके लिए 31 ट्रस्टी का लक्ष्य 7 दिनों में 84 कमरे का लक्ष्य 5 दिन में पूरा कर दानदाताओ ने अपने नाम दिये है,अल्प समय में ऐसा दान शायद पूरे भारत में कही नही हो सकता और वह भी सहर्ष, पूरे अग्रोहाधाम ट्रस्ट की तरफ से आप सभी दान दाताओं एव समस्त अग्र जनो को प्रणाम है,अग्रोहा धाम के लिए जो दानदाता कमरा दान करने से वंचित रह गए थे उन दानदाताओं को 5 लाख की दान राशि के प्लेटिनियम डोनर में शामिल करना है, क्योंकि भवन को समाज के अंतिम व्यक्ति तक जोड़ना एव उनका सहयोग लेना हमारा प्रथम लक्ष्य है,और सहर्ष सभी अग्र बंधु जुड़ भी रहे है , हर प्लेटिनियम डोनर का नाम भवन के रिसेप्सन के बोर्ड पर लिखा जायेगा, अग्र बंधु स्वयं कॉल कर कर के डोनर बन रहे है ,यह समाज के लिए बहुत ही गौरव की बात है ,साथ ही समाज में ताकत और एक जुटता भी दिखाई देती है,इसी कड़ी में अब तक कई दनदाता अपना नाम लिखा चुके है, वाकई धन्य है रायगढ़ की सेठ किरोड़ीमल की धरती को फिर से प्रणाम करता हूं इस धरती को,हम सभी बहुत पुण्य किए होंगे शायद किसी जन्म में जो इस धरती में पैदा होने का सौभाग्य मिला है,भवन का सिविल कार्य लगभग अंतिम चरण में है, फिनिसिंग का कार्य भी प्रारंभ हो रहा है, अग्रोहा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्य राकेश अग्रवाल रायगढ़ ने सभी बंधुओं से आग्रह किया है कि वे अपने व्यस्तता से समय निकालकर एक बार अग्रोहाधाम स्थल में जरूर आए और चल रहे कार्य का निरीक्षण कर अपना सुझाव एव मार्ग दर्शन प्रदान करे
,आपके आने से उत्साह और बल दोनो मिलेगा,कोविड 19 के कारण हम कोई कार्यक्रम आयोजित नही कर पा रहे है आप सभी के सम्मान में बहुत जल्द कार्यक्रम आयोजित करेंगे,अंत में आप सभी अग्र बंधुओ से पुनः निवेदन है की इसी तरह आप अपना प्यार,आशीर्वाद एव सहयोग जारी रखे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button