छत्तीसगढ़संस्कृतिहेल्थ

महासमुंद जिले के सराईपाली तहसील के छूईपाली निवासी 22 वर्षीय सड़क दुर्घटना में घायल सूरज अग्रवाल के उपचार हेतु अग्रवाल समाज ने भी बढ़ाए हाथ

महासमुंद जिले के सराईपाली तहसील के छूईपाली निवासी 22 वर्षीय सड़क दुर्घटना में घायल सूरज अग्रवाल के उपचार हेतु अग्रवाल समाज ने भी बढ़ाए हाथ

सूरज अग्रवाल के परिवारजनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी करी थी आर्थिक सहायता की अपील

शक्ति से संवाददाता कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- छत्तीसगढ़ प्रदेश के महासमुंद जिले के सरायपाली तहसील के ग्राम-छूईपाली निवासी 22 वर्षीय सूरज अग्रवाल पिता हनुमान प्रसाद अग्रवाल 01 जुलाई 2021 को एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए रायपुर के व्ही वाई हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उनका दाहिना पैर काटना पड़ा, तो वही उनके शरीर के और भी अनेक हिस्सों में काफी चोट पहुंची थी, तथा सूरज के इलाज में आ रहे भारी खर्च को देखते हुए उनके परिवार जनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से आर्थिक सहायता हेतु एक अपील की थी, जिस पर तत्काल श्री अग्रोहा सेवा संघ परिक्षेत्र चंद्रपुर डभरा के द्वारा सूरज के उपचार हेतु संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर के माध्यम से ₹50000 रुपये पचास हजार रुपये का सहयोग दिए जाने की घोषणा की गई है, तथा उक्तआशय की जानकारी संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर से चंद्रपुर के समाजसेवी श्री रामअवतार जी अग्रवाल रामू भैया से चर्चा के दौरान मिली है, वही नैला जांजगीर के अग्रवाल बंधुओं एवं अन्य सहयोगी लोगों द्वारा भी सूरज के उपचार हेतु ₹100000 रुपये एक लाख रुपये की सहायता राशि भेजी जा रही है, तथा इस आशय की जानकारी नैला जांजगीर के युवा समाजसेवी एवं एलआईसी अभिकर्ता राहुल अग्रवाल द्वारा दी गई है, वहीं सूरज अग्रवाल के उपचार में होने वाले खर्च को देखते हुए लोग विभिन्न माध्यमों से उनका सहयोग करने की अपील कर रहे हैं, तथा 22 वर्षीय सूरज अग्रवाल को सहयोग करने हेतु तुलसीराम अग्रवाल के खाता नंबर- 38167333574 एवम ifsc code-sbin0009750 शाखा-सरायपाली मैं भी जमा किया जा सकता है, एवं उनके संबंध में अधिक जानकारी के लिए उनकी माता श्रीमती सुषमा अग्रवाल के मोबाइल नंबर- 9111131515,संजय सांवरिया अध्यक्ष अग्रवाल सभा सरायपाली के मोबाइल नंबर 9977228976,या की दुर्गा प्रसाद अग्रवाल अध्यक्ष आंचलिक अग्रवाल महासभा के मोबाइल नंबर- 7681838860 पर संपर्क किया जा सकता है, तथा सूरज के परिवारजनों द्वारा लगभग ₹1000000 दस लाख रुपये की व्यवस्था कर उपचार में खर्च किया जा चुका है,तथा उसके उपचार में 15 से ₹20 लाख रुपये का खर्च आने की संभावनाएं चिकित्सकों द्वारा बतलाई गई है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button