30 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ चार आरोपी जेल दाखिल,, आबकारी सक्ती विभाग की बड़ी कार्यवाही
सक्ती से संवाददाता कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-अपने वृत क्षेत्र अंतर्गत चल रहे हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने जिला के सक्ती आबकारी विभाग मुस्तैद है तथा अपने क्षेत्र अंतर्गत चल रहे इस काले कारोबार पर जानकारी प्राप्त करने जगह जगह मुखबीर की तैनाती की गई है। जिसकी सूचना पर 30 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ मामले में संलिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट की अधिनियम की धारा 34(2) के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की बड़ी कार्यवाही की गई है। वही इस संबंध में सक्ती आबकारी से मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर जिला जांजगीर चाम्पा के आदेश एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्री विकास गोस्वामी के मार्गदर्शन में आबकारी वृत्त सक्ती/डभरा प्रभारी छबि लाल पटेल के नेतृत्त्व में दिनाक 20.07 2021 को गस्त के दौरान ग्राम ओडेकेरा थाना डभरा से आरोपी खेमराज चौहान के कब्जे से 08 लीटर महुआ शराब जप्त कर एवं ग्राम किरारी थाना डभरा से आरोपी अर्जुन साहू के क़ब्जे से 7.3 लीटर महुआ / देशी प्लेन शराब जप्त कर उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध छ.ग. आब. अधि. 34(2) का 02 प्रकरण कायम कर रिमांड प्राप्त कर जेल दाखिल किया गया ! विदित हो कुछ दिन पूर्व वृत्त सक्ती के ग्राम सकर्रा थाना मालखरौदा के सुरेश पिता फिरतु राम के कब्जे से 08 लीटर व ग्राम बुदेली थाना मालखरौदा के धनी राम भारद्वाज के कब्जे से 07 लीटर महुआ शराब जप्त कर जेल दाखिल किया गया था ! उक्त कार्यवाही में आबकारी आरक्षक श्री अनिल पांडे ,जय शंकर कमलेश, नथानियल बाखला,सुभाष तिवारी, राजेश पटेल ,एवं कमलेश यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।।