अपराधछत्तीसगढ़देशमनोरंजनलाइफस्टाइल

BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ की रहने वाली इस अभिनेत्री ने पोर्न वीडियो मामले में राज कुंद्रा को लेकर कही ये बड़ी बात, बताया- कैसी फिल्में बनाते हैं राज कुंद्रा? ये छत्तीसगढ़ की अभिनेत्री खुद भी पोर्न वीडियो मामले मे जेल जा चुकी है

BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ की रहने वाली इस अभिनेत्री ने पोर्न वीडियो मामले में राज कुंद्रा को लेकर कही ये बड़ी बात, बताया- कैसी फिल्में बनाते हैं राज कुंद्रा? ये छत्तीसगढ़ की अभिनेत्री खुद भी पोर्न वीडियो मामले मे जेल जा चुकी है

नयी दिल्ली 21 जुलाई 2021। ब्लू फिल्म मामले में गिरफ्तार हुई छत्तीसगढ़ की एक्ट्रेस व मॉडल गहना वशिष्ठ अब राज कुंद्रा के पक्ष में आ गयी है। राज कुंद्रा को भी एडल्ट फिल्मों के मामले में ही गिरफ्तार किया गया है। राज कुंद्रा की गिरफ्तारी पर गहना वशिष्ठ ने कहा है कि कोई भी पोर्न फिल्में नहीं बना रहा है, ये नार्मल, लेकिन बोल्ड वीडियो हैं, जैसे कि एकता कपूर गंदी बात वेब सीरीज बना रही है। ऐसी और ना जाने कितनी फिल्में हैं, जिसमें बोल्ड कंटेंट हैं।

बता दें गहना पर भी अडल्ट फिल्म की शूटिंग व गैंग रेप जैसे गंभीर आरोप लग चुके हैं. वे पिछले कुछ महीनों से जेल में ही थीं. खुद के खिलाफ आरोप साबित नहीं होने की वजह से वे इन दिनों बेल पर हैं. लोग जिस तरह से पोर्न कंटेंट की बातें कर रहे हैं, कोई भी फिल्म पोर्न नहीं है. ये काफी बोल्ड और एरॉटिक फिल्म्स हैं. जो पोर्न की कैटेगरी में नहीं आती हैं. इसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. मैं उनलोगों से यही कहना चाहूंगी कि जब तक आप फिल्म नहीं देखते हैं, तो उसे पोर्न कैसे कह सकते हैं. किसी भी 30 फिल्मों को टैग कर फंसा दिया. मुझे लगता है, लोगों को भी पोर्न व एडल्ट फिल्मों में फर्क समझ में आता है.

पहले लोगों को दिखाएं और उन्हें निर्णय लेने दें.’ गहना राज के साथ काम करने पर कहती हैं, ‘मैंने राज कुंद्रा संग तीन फिल्मों में काम किया है. मैंने उनकी फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस काम किया है. मेरे ऊपर राज ने कभी प्रेशर नहीं डाला है. और न ही कुछ छुपाया गया है, ऐसा नहीं है कि पेपर पर कुछ और बात हुई और सेट पर कुछ अलग हो रहा है. बहुत ही प्रोफेशनल तरीके से काम किया है. मैंने जितनी भी फिल्में की हैं, इनके साथ, पोर्न कहना तो बड़ी बात होगी. बहुत ज्यादा एरॉटिक भी नहीं थी. बल्कि उससे ज्यादा एरॉटिक सीन्स तो मैंने बालाजी की गंदी बात में कर रखा है.’

ऐसा कहना गलत है कि इतने वीडियो पाए गए, पहले ये देखा जाए कि वो पॉर्न हैं भी या नहीं. कोई भी ऐसा वीडियो हमारा पॉर्न की कैटगरी में नही आता है. सभी 18 साल से ऊपर के लोग पॉर्न और इरॉटिका में फर्क समझ सकते हैं. मुंबई पुलिस पर मुझे भरोसा है. चीजों को गलत न दिखाया जाए. सच दिखाया जाए. कुछ लोगों को टार्गेट किया जा रहा है. नार्मल बोल्ड वीडियो है न कि पॉर्न है. शिल्पा शेट्टी का बार-बार नाम लिया जा रहा है. मेरी सभी से गुजारिश है कि इरॉटिका को पॉर्न से मिक्स न किया जाए.’

पांच महीने तक जेल में रहीं गहना वशिष्ठ
गहना वशिष्ट का मूल नाम वंदना तिवारी है, वे मूल रूप से छत्तीसगढ़ की मॉडल और अभिनेत्री हैं. उनका जन्म कोरिया जिले के चिरमिरी में हुआ था. गहना ने अपनी स्कूलिंग चिरमिरी से जबकि, भोपाल से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की हैं.गहना वशिष्ठ (Gehana Vasisth) ने अश्लील विडियो मामले में अपनी सफाई देने के साथ ही कहा कि वो इरॉटिका और पॉर्न के बीच कंफ्यूजन की वजह पांच महीनों तक जेल में बंद थीं. वो बेहद बीमार भी हुईं. उनका फोन और लैपटॉप पुलिस ने जप्त कर लिया. उनकी लाइफ पूरी तरह से बदल गई है. ऐसे में उनकी गुजारिश है कि सही बात दिखाई और बताई जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button