फिल्म ‘सिंघम’ और ‘सिंघम रिटर्न्स’ की अपार सफलता के बाद अब फिल्म सिंघम 3 की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं. एक तरफ जहां पहली दोनों फिल्मों में अजय देवगन ने सिंघम के किरदार में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था तो वहीं अब सिंघम 3 में उनकी जगह टॉलीवुड के विलेन ठाकुर अनूप सिंह लेने जा रहे हैं. सिंघम 3 से बॉलीवुड डेब्यू कई टीवी सीरियल्स जैसे महाभारत और टॉलीवुड की फिल्में करने के बाद ठाकुर अनूप सिंह फिल्म सिंघम 3 से अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगे. बता दें कि तमिल की सुपरहिट फिल्म ‘सिंघम 3’ में एक्टर सूर्या के ऑपोजिट ठाकुर अनूप सिंह ने बतौर विलेन लीड रोल निभाया था.
https://www.instagram.com/p/CRQaF2Nh1SI/?utm_source=ig_web_copy_link
ठाकुर अनूप सिंह आगे कहते हैं, ‘ मैंने अपने करियर में साउथ की जितनी भी फिल्में की हैं उनमें मैंने सिर्फ विलेन के ही किरदार निभाए हैं तो उन किरदारों को करते करते मुझे ऐसा लगने लगा कि अब मैं हीरो का किरदार भी निभा सकता हूं. मेरा ये कॉन्फिडेंस जब लोगों को भी दिखने लगा और तब मुझे सिंघम 3 बतौर हीरो मिली और इस फिल्म ने मेरी किस्मत वाकई खोल दी क्योंकि मैंने खुद भी अपने आप पर इतना भरोसा नहीं किया था जितना भरोसा मुझे पर प्रोड्यूसर जयंतीलाल गड़ा सर ने जताया.’