छत्तीसगढ़संस्कृतिहेल्थ

नशा मुक्ति जन जागरुकता सहित हरि नाम संकीर्तन के लिए तीन दिवसीय यात्रा पर इस्कोन के सदस्य पहुंचे शक्ति

नशा मुक्ति जन जागरुकता सहित हरि नाम संकीर्तन के लिए तीन दिवसीय यात्रा पर इस्कोन के सदस्य पहुंचे शक्ति

संस्था के सदस्य कांट्रेक्टर अमरलाल अग्रवाल सक्ती ने किया आत्मीय स्वागत

दुनिया के 160 देशों में इस्कॉन की संस्था है कार्यरत-तमाल कृष्ण प्रभु प्रमुख प्रचारक छत्तीसगढ़ इस्कॉन

शक्ति से संवाददाता कन्हैया गोयल की खबर


शक्ति- अंतर्राष्ट्रीय श्री कृष्ण भावनामृत संघ छत्तीसगढ़ रायपुर इस्कोन के सदस्यों की टीम तीन दिवसीय प्रवास पर हरि नाम संकीर्तन एवं नशा मुक्ति सहित गलत चीजों से समाज के लोगों को छुटकारा दिलाने जन जागरूकता अभियान के माध्यम से शक्ति पहुंची,तथा इस टीम के प्रमुख इस्कॉन के छत्तीसगढ़ प्रमुख प्रचारक तमाल कृष्ण प्रभु, सुंदर आनंद प्रभु,सहयोगी प्रचारक अनंत श्याम प्रभु एवं छत्तीसगढ़ के प्रबंधक रोहित साहू प्रमुख थे,रायपुर से तीन दिवसीय यात्रा पर निकली यह टीम अमेरी, पलारी,खरोरा, शिवरीनारायण,बड़े सीपत, होते हुए 21 जुलाई की रात्रि शक्ति पहुंची, जहां शहर के स्टेशन रोड स्थित इस्कॉन संस्था के सदस्य, समाजसेवी अमरलाल अग्रवाल कांट्रेक्टर के गिरिराज रैन बसेरा में अपने अल्प प्रवास पर इस्कॉन के सदस्यों ने हरि नाम संकीर्तन करते हुए लोगों से मुलाकात की, तथा संस्था के प्रमुख प्रचारक तमाल कृष्ण प्रभु ने कहा कि इस संस्था के मुख्य संस्थापक भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी ने 70 वर्ष की अवस्था में सिर्फ ₹40 लेकर जलदूत जल जहाज के माध्यम से अमेरिका जाकर वहां से पूरी दुनिया का 14 बार भ्रमण 10 वर्षों में किया एवं पूरी दुनिया में 108 भगवान श्री राधा कृष्ण जी के मंदिरों की स्थापना कर वैदिक शास्त्र में अलग-अलग 30 भाषाओं में 80 पुस्तकों का प्रकाशन किया, साथ ही आज उन्हीं की प्रेरणा से अंतर्राष्ट्रीय श्री श्री कृष्ण भावनामृत संघ इस्कॉन द्वारा पूरी दुनिया में सनातन धर्म का प्रचार प्रसार किया जा रहा है, एवं मुख्य रूप से इस संस्था द्वारा साहित्य के माध्यम से एवं मंत्रों के माध्यम से मेडिटेशन को लेकर जागरूकता का अभियान चलाया जाता है,चूंकि वर्तमान में कोविड-19 काल वर्ष 2020 से निरंतर चल रहा है जिसे देखते हुए 2 वर्षों से कोविड-19 निर्देशो का पालन करते हुए संस्था द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है एवं प्रमुख प्रचारक ने बताया कि शक्ति के सदस्य अमरलाल अग्रवाल द्वारा हम सभी संस्था के सदस्यों के प्रवास के दौरान आत्मीय आतिथ्य प्रदान किया गया जिसके लिए यह संस्था उनकी आभारी है, तथा अमरलाल अग्रवाल कांट्रेक्टर के परिवार जनों एवं अन्य लोगों द्वारा भी 22 जुलाई की सुबह आयोजित हरि नाम संकीर्तन कार्यक्रम एवं ब्रह्म मुहूर्त में भगवान राधा कृष्ण जी की आरती कार्यक्रम में शामिल हुए तथा प्रमुख प्रचारक ने बताया कि कोई भी नागरिक इस्कॉन संस्था से जुड़ने एवं अन्य समस्याओं के लिए टोल फ्री नंबर 8448090605 पर कॉल कर संपर्क कर सकता है, तथा प्रमुख प्रचारक ने बताया कि संस्था के प्रमुख संस्थापक स्वामी प्रभुपाद विश्व के अग्रणय वैश्विक सिद्धांत तथा शिक्षक थे,वे भगवान श्री कृष्ण से चली आ रही अविछिन्न गुरु शिष्य परंपरा का प्रतिनिधित्व करते हैं,तथा गीता के अन्य संस्करणों के विपरीत वे भगवान श्री कृष्ण के गंभीर संदेश को यथारूप प्रस्तुत करते हैं, किसी भी प्रकार के मिश्रण या निजी भावनाओं से रंजीत किए बिना ही श्रीमद भगवत गीता यथारूप प्रकाशित की गई है,इस्कॉन के सदस्यों ने बताया कि उनका अगला प्रवास कोरबा जिले में हैं तथा वे निरंतर लोगों को जन जागरूकता के माध्यम से इस्कान के उद्देश्यों के बारे में जानकारी देना चाहते हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button