बॉडीकोन ड्रेस में Nora Fatehi से कम खूबसूरत नहीं लगती हैं Janhvi Kapoor, यकीन न हो तो देख लें तस्वीरें, देखे फोटोशूट
बॉडीकोन ड्रेस में Nora Fatehi से कम खूबसूरत नहीं लगती हैं Janhvi Kapoor, यकीन न हो तो देख लें तस्वीरें
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) हमेशा से ही लोगों के बीच अपने स्टनिंग लुक्स और फिगर को लेकर सुर्खियों में रहती हैं.
Janhvi Kapoor Style : जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) उन एक्ट्रेस में से हैं जो स्टाइल और कम्फर्ट दोनों को बैलेंस करके चलती हैं. जान्हवी (Janhvi Kapoor) न केवल कैजुअल लुक्स से फैंस का दिल जीत चुकी हैं बल्कि उन्होंने अपने ग्लैमरस अंदाज से भी करोड़ों दिलों में अपनी जगह बनाई है. वो अपने लुक के साथ वक्त वक्त पर एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं लेकिन उनका स्टाइल कभी भी ओवर द टॉप नहीं जाता. शायद यही वजह है कि जान्हवी (Janhvi Kapoor) हर लुक में लोगों का दिल जीत लेती हैं. जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) स्टाइल के मामले में कई बड़ी एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं.
यहां जान्हवी ने एक न्यूड कलर की बॉडीकोन ड्रेस पहनी थी.
इस शॉर्ट ड्रेस में जान्हवी का अंदाज आपको भी अपना दीवाना बना लेगा.
जान्हवी जानती हैं कि लुक को सिंपल रख कर भी आप महफिल लूट सकती हैं.
इस लुक में जान्हवी कपूर किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही हैं. जान्हवी ने यहां एक व्हाइट ड्रेस पहनी थी जिस पर फर लगे हुए थे.
बॉडी हगिंग ड्रेस को एक्ट्रेस ने डायमंड इयरिंग्स के साथ बड़े स्टाइल से कैरी किया था.
जान्हवी के सबसे शानदार लुक्स में से एक ये लुक है, जिसमें उन्होंने एक सीक्वेंड मिनी स्कर्ट के साथ रॉयल ब्लू कलर के ऑफ शोल्डर टॉप को पेयर किया था.
उनके आउटफिट की खास बात थी उनके टॉप पर लगी बड़ी सी मैचिंग बो जिसने उनके लुक में रोयल टच दिया था.