राज्य के मुख्यमंत्री ने जांजगीर चाम्पा जिले के कलमा बैराज के प्रभावित किसानों को 22.78 करोड़ रूपए की भू-अर्जन मुआवजा राशि का किया वितरण,सरकार के प्रति बढ़ा विश्वास,
वर्षों से लंबित मुआवजा मिलने से खुश हुए किसान,
कोई आधुनिक खेती में उपयोग करेंगे तो कोई घर की जरूरत , बच्चो के व्यवसाय में लगाएंगे राशि
शक्ति से संवाददाता कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कलमा बैराज से प्रभावित जांजगीर-चांपा जिले के चन्द्रपुर इलाके के 314 किसानों को भू-अर्जन मुआवजा के रूप में 22.78 करोड़ रूपए की राशि के चेक का वितरण करते हुए सभी किसानों को बधाई और शुभकामनाएं दी। मुआवजा वितरण का यह वर्चुअल कार्यक्रम आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित हुआ,चंद्रपुर के अग्रसेन भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य मंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रतिनिधि के रूप में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास मंत्री और जांजगीर-चांपा जिले के प्रभारी मंत्री श्री जय सिंह अग्रवाल के करकमलों द्वारा भूस्वामियों को मुआवजा राशि के धनादेश का वितरण किया गया,कलमा बैराज से प्रभावित किसान ग्राम गोपालपुर निवासी श्री रामानंद को सर्वाधिक 1 करोड़ 3 लाख 13 हजार 171 रुपये के मुआवजा राशि का चेक प्रदान गया। श्री रामानंद ने बताया कि 1.558 हेक्टेयर रकबा कलमा बैराज के लिए अधिग्रहित किया गया है। उन्हें मुआवजा राशि का बहुत दिनो से इंतजार था। उनका परिवार पूरी तरह खेती किसानी पर निर्भर है। वे जल्द ही आस-पास खेती भूमि खरीद कर अपने किसानी काम को आधुनिक तरीके से करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की संवेदनशील पहल और जिला प्रशासन के सहयोग से आज यह राशि प्राप्त हो गई है। मुआवजा राशि मिलने से उनकी उम्मीद बढ़ी है,कार्यक्रम में ग्राम सिरौली निवासी श्री टीकमसिंह को 1 लाख 71 हजार 456 रुपये का मुआवजा राशि प्राप्त हुई। उनकी 0.032 हेक्टेयर रकबा बैराज निर्माण के लिए अधिग्रहित किया गया है। उन्होंने विलंब होने के कारण मुआवजा मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी। पर राज्य सरकार के विशेष पहल से आज मुआवजा राशि मिल गई है। वे इस पैसे का उपयोग बच्चे की पढ़ाई लिखाई और व्यवसाय में करेंगे। इसी गांव की श्रीमती सतरूपा पटेल का भी 0.032 हेक्टेयर रकबा बैराज निर्माण के लिए अधिग्रहित होने पर 1 लाख 71 हजार 456 रुपये का मुआवजा प्राप्त हुआ । उन्होंने कहा कि यह पैसा बच्चों की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए उपयोग करेंगे,ग्राम गोपालपुर के श्री संतराम को 69 लाख 63 हजार 707 रुपये का मुआवजा प्राप्त हुआ। वे इस पैसे से खेती किसानी का के लिए उपयोग करेंगे। इसी गांव के शांता बाई 31 लाख 2 हजार 301 रुपये का मुआवजा प्राप्त हुआ। वे इस पैसे से खेती की जमीन खरीदने के लिए उपयोग करेंगे।