सोना चांदी बाजार:- सोने की चमक हुई तेज, लेकिन चांदी की कीमतों में फिर आई गिरावट, जानें आज का क्या भाव
सोना चांदी बाजार:- सोने की चमक हुई तेज, लेकिन चांदी की कीमतों में फिर आई गिरावट, जानें आज का क्या भाव
सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव दर्ज किया जाता है। पिछले कई दिनों से सोने की कीमतों में बढ़ोतरी देखी जा रही है लेकिन चांदी की चमक लगातार फीकी होती जा रही है। चांदी की कीमत 67500 रु प्रति किलो के भी नीचे आ गई है।
20 जुलाई को सोने और चांदी की कीमतों में 225 रुपए की तेजी आई। 24 कैरेट वाला सोना की कीमत भी 225 रुपए की तेजी से खुला। जिसके बाद सोने की कीमत 48351 रुपए पर पहुंच गई। वहीं चांदी की कीमत प्रति किलोग्राम 488 रुपए सस्ती हो गई।
चांदी की कीमत में गिरावट के बाद चांदी 67790 रुपए से 67302 रुपए तक पहुंच गई। अगर आपके शहर में सोने और चांदी की कीमत चेक करना चाहते हैं तो https://hindi.goodreturns.in/gold-rates/ पर विजिट कर सकते हैं।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार 23 कैरेट वाला सोना 224 रुपए महंगा होकर प्रति 10 ग्राम 48157 रुपए और 22 कैरेट वाला सोना 207 रुपए महंगा होकर 44290 रुपए पर आ गया।
और बात करें 18 कैरेट वाले सोने की कीमत की तो 18 कैरेट के सोने की कीमत भी 104 रुपए बढ गई है। 18 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 36263 रुपए तक महंगा हो गया। इसके अलावा 14 कैरेट वाले सोने की कीमत 10 ग्राम 131 रुपए की तेजी के साथ 28285 रुपए पर आ गया