बागपत, यूपी। बागपत में जमीन कब्जा विवाद को लेकर एक ससुर ने अपनी बहू पर जमकर लाठियां बरसाईं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया
पर छाया हुआ है।
दरअसल बागपत के दोघट में महिला के पति की मौत के बाद ससुर ने जमीन पर कब्जा जमा लिया।
कब्जा छुड़ाने को लेकर बहू और उसके ससुर के बीच मारपीट हो गई। कहा सुनी और वाद विवाद इतना बड़ा कि, ससुर ने बहू की लाठी से पिटाई कर दी।