अपराधछत्तीसगढ़लाइफस्टाइल

CG BREAKING:– छत्तीसगढ़ के युवक युवती का वीडियो वायरल, शहर के बड़े काम्प्लेक्स में कर रहे थे खुलेआम kiss, हुए कैमरे में कैद, पढ़िये पूरी खबर

CG BREAKING:– छत्तीसगढ़ के युवक युवती का वीडियो वायरल, शहर के बड़े काम्प्लेक्स में कर रहे थे खुलेआम kiss, हुए कैमरे में कैद, पढ़िये पूरी खबर

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ भले ही अभी भी कस्बा हो पर रहन सहन में कस्बाई पुट आने लगी है। मामला यदि सरेआम प्रेम और उसके इजहार का हो तो नए जोड़े मानते कहाँ हैं चाहे मामला कोई कस्बा का हो या महानगर का। हां ! कस्बाई अफवाह में वे पकड़े जरूर जाते हैं।

घटना चैतन्य नगर काम्प्लेक्स की बताई जा रही है जहां सुनसान देख एक प्रेमी युगल वहीं प्रेम का इजहार करने लगे। आसपास में आदमी तो कोई नहीं था लेकिन CCTV की आंखें सतत निगरानी में थी लिहाज नवजवान प्रेमी युगल की हरकत कैमरे में कैद हो गई। दोनों की उम्र 20 साल के आसपास बताई जा रही है।

अलग-अलग एंगल से CCTV फुटेज में आये इनका वीडियो अब रायगढ़ के मोबाइल में वायरल हो रहा है। हम यहां उनका वीडियो नहीं डाल सकते क्योंकि हमारा मानना है कि इससे उनके निजता के अधिकार का हनन होगा। हालांकि उन्हें भी ऐसी जगह नहीं होना चाहिए था जहां चारो ओर CCTV कैमरा लगे हों।

इस मामले के वीडियो को लोग चटखारे लेकर एक दूसरे को भेज रहे हैं और उन्हें पहचानने की कोशिश भी कर रहे हैं। हालांकि अभी तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है लेकिन लोगों के बीच यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button