RAIPUR BREAKING: राजधानी रायपुर में बड़े कारोबारी के फ्लैट में दिनदहाड़े डकैती करने घुसे कारोबारी का चचरे भाई, अकाउंटेंट भांजा था मास्टरमाइंड,क्लोरोफॉर्म सूंघा बोरी में पैसे भरकर ले जाने की थी योजना, पुलिस ने किया 8 को गिरफ़्तार
रायपुर,। राजधानी रायपुर में एक बार फिर क्राइम पेट्रोल की तर्ज पर अपराध को अंजाम देने की कोशिश का मामला सामने आया है ।
आपको बता दे की मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गीतांजलि नगर स्थित काशी अपार्टमेंट का है जहां चचेरे भाई कारोबारी विकास कुमार के घर डकैती करने के लिए पहुंचे थे
अखबार की सुर्खियों से कारोबारी को बनाया टारगेट
बता दें कि यह कारोबारी विकास कुमार वही है जिनके घर कुछ दिन पूर्व ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेट पड़ी थी। अखबार की सुर्खियों में बने विकास पर आरोपियों की नजर गई और करोड़पति होने के चलते आरोपियों ने विकास को टारगेट कर उसके घर पर डकैती करने की योजना बनाई।घटना बुधवार दोपहर 12 बजे की है जब मूलतःउत्तरप्रदेश निवासी दिनेश वर्मा व उसका चचेरा भाई विशाल वर्मा काशी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 605 पर डकैती करने के लिए पहुंचते हैं। विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि डकैत अपार्टमेंट पर तैनात गार्ड को स्वयं का इलेक्ट्रीशियन होना बताकर फ्लैट में प्रवेश करते है और बाकायदा डकैती के लिए टेप,बोरी सहित क्लोरोफॉर्म जैसे सामानों को बैग में भरकर साथ लाते हैं ।घर पर विकास नहीं होता है परंतु उसकी पत्नी अंजलि देखती है कि दोनों आरोपी घर के अंदर चाकू लेकर चले आ रहे हैं,अंजलि के धक्का देने और चिल्लाने पर पड़ोसियों द्वारा आरोपियों को धरदबोचा जाता है जिसके बाद फ्लैट के बाहर खड़े तीन युवक कार सहित फरार हो जाते हैं।
अकाउंटेंट भांजा था मास्टरमाइंड
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लगातार डकैत काशी अपार्टमेंट पर रेकी करते हैं ।इस साजिश के पीछे मास्टरमाइंड भी पकड़ा गया है जो चचेरे भाई आरोपीयो का भांजा अकाउंटेंट निकलता है जो 2 माह पूर्व ही कारोबारी विकास के यहां काम छोड़ता है।
डेढ़ माह से रच रहे थर साजिश
आरोपियों ने पूछताछ में कबूला है कि वहां लगातार डेढ़ महीने से इस साजिश की तैयारी रच रहे थे और एक्टिवा व कार से सैकड़ों बार रेकी भी किया था। इस मामले में पुलिस ने भानूप्रतापपुर निवासी दो युवकों सहित भिलाई निवासी दो युवक व रायपुर निवासी चार युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित आईपीसी की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
शहर के अन्य कारोबारी भी थे निशाने पर
विश्वशनीय सूत्रों ने बताया कि आरोपियों ने इस घटना को अंजाम देने के बाद शहर के कई और चर्चित आरोपियों के घर भी डकैती करने की योजना बनाई थी परंतु पहली प्रयास में ही आरोपी असफल हुए और पुलिस की गिरफ़्त में आ गए