नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र में दोनों सदनों में हंगामा जारी है। विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्रवाई दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि संसद के मानसून सत्र का तीसरा दिन भी विपक्षी दलों के हंगामें की भेंट चढ़ने के आसार हैं।
पेगासस, कृषि कानून विरोधी आंदोलन और महंगाई के मुद्दे पर लगातार दो दिन संसद की कार्रवाई बाधित हो रही है। आज भी पूरा दिन संसद में पेगासस और किसानों के मुद्दे पर हंगामे के आसार हैं।