छत्तीसगढ़देशराज्य

छत्तीसगढ़ के यात्रीगण ध्यान दे, छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें हुई रद्द, कई के रूट को किया गया डायवर्ट, देखिये पूरी सूची

छत्तीसगढ़ के यात्रीगण ध्यान दे, छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें हुई रद्द, कई के रूट को किया गया डायवर्ट, देखिये पूरी सूची

रायपुर। तेज बारिश और भू-स्खलन की वजह से छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को या तो रद्द कर दिया गया है, या फिर उनके मार्ग परिवर्तित किये गये हैं। मुंबई मंडल के कसारा-कल्याण सेक्शन में भूस्खलन के कारण गाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ है।

जिन ट्रेनों का आवागमन प्रभावित होगा, उसका विवरण इस प्रकार है –

दिनांक 22 जुलाई, 2021 को सीएसएमटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 02809 सीएसएमटी-हावड़ा मेल स्पेशल रद्द रहेगी |

दिनांक 22 जुलाई, 2021 को सीएसएमटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 02259 सीएसएमटी-हावड़ा स्पेशल परिवर्तित मार्ग ठाणे-वसईरोड़-नंदुरबार-जलगांव-भुसावल होकर चलेगी |

दिनांक 22 जुलाई, 2021 को एलटीटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 02865 एलटीटी-पुरी स्पेशल परिवर्तित मार्ग ठाणे-वसईरोड़-नंदुरबार-जलगांव-भुसावल होकर चलेगी |

दिनांक 21 जुलाई, 2021 को एलटीटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 01051 एलटीटी-हावड़ा स्पेशल परिवर्तित मार्ग वसईरोड़-नंदुरबार-जलगांव-भुसावल होकर चल रही है |

दिनांक 21 जुलाई, 2021 को सीएसएमटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 02809 सीएसएमटी-हावड़ा स्पेशल परिवर्तित मार्ग वसईरोड़-नंदुरबार-जलगांव-भुसावल होकर चल रही है |

दिनांक 22 जुलाई, 2021 को सीएसएमटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 02105 सीएसएमटी-गोंदिया स्पेशल रद्द रहेगी ।

दिनांक 21 जुलाई, 2021 को गोंदिया से चलने वाली गाड़ी संख्या 02810 गोंदिया-सीएसएमटी स्पेशल भुसावल समाप्त होकर नागपुर के लिए रवाना होगी ।

दिनांक 21 जुलाई, 2021 को हावड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 02096 हावड़ा-सीएसएमटी स्पेशल परिवर्तित मार्ग जलगांव-नंदुरबार-वसईरोड़ होकर चलेगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button