शक्ति शहर के गेवाड़ीन कॉलोनी में बन रहा श्री महालक्ष्मी जी का भव्य मंदिर
श्री महालक्ष्मी सेवा समिति ने लोगों से मंदिर निर्माण में सहयोग की करी अपील
शक्ति से संवाददाता कन्हैया गोयल की खबर
शक्ति- शहर के स्टेशन रोड स्थित गेवाड़ीन कॉलोनी में श्री महालक्ष्मी जी का मंदिर श्री महालक्ष्मी सेवा समिति शक्ति द्वारा निर्माण करवाया जा रहा है, तथा इस भव्य मंदिर का निर्माण जहां देश के प्रतिष्ठित आर्किटेक्ट एवं इंजीनियरों की देखरेख में हो रहा है, तो वहीं श्री महालक्ष्मी सेवा समिति शक्ति के सदस्य पंकज महाराज, एवं बंटू अग्रवाल ने भक्त जनों एवं आम नागरिकों से श्री महालक्ष्मी मंदिर निर्माण में यथासंभव आर्थिक सहयोग करने का भी आग्रह करते हुए किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए पंकज महाराज के मोबाइल नंबर- 7489393439 एवं बंटू अग्रवाल के मोबाइल नंबर-9303822255 पर संपर्क करने का आग्रह किया है, उल्लेखित हो की शक्ति शहर की गेवाड़ीन कॉलोनी में निर्माणाधीन श्री महालक्ष्मी मंदिर के निर्माण के लिए लोग मुक्त हस्त से आगे आकर सहयोग कर रहे हैं,एवं इस मंदिर में भगवान श्री खाटू श्याम जी, रानी सती दादी जी झुन्झनू वाली, भगवान श्री हनुमान जी एवं शिवजी अभी मंदिर बनाया जाएगा एवं शहर में बन रहे इस मंदिर को लेकर लोगों में काफी उत्साह है तथा महालक्ष्मी जी के इस मंदिर निर्माण को लेकर लोग इसके प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं