समाज के लिए एक संदेश:- दूल्हे ने पूरा किया अपना मां का सपना, बिना दहेज की शादी और हेलिकॉप्टर में करवाई अपनी दुल्हन की विदाई
समाज के लिए एक संदेश:- दूल्हे ने पूरा किया अपना मां का सपना, बिना दहेज की शादी और हेलिकॉप्टर में करवाई अपनी दुल्हन की विदाई
देशभर में कई जगह आज भी कुछ लोग बेटियों को बोझ समझते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो बेटियों के साथ बहुओं को भी नाजों से रखते हैं। इसका उदाहरण पेश किया पानीपत के मुनीष सैनी के परिवार ने। उन्होंने अपने अपनी बहू की विदाई हेलिकॉप्टर में करवाई।
मुनीष की शादी जींद के नरवाना की रहने वाली मोनिका सैनी से हुई। मुनीष सैनी ने शादी में कोई दहेज नहीं लिया। और उन्होंने अपनी दुल्हन की विदाई भी अनोखा अंदाज में हेलिकॉप्टर में करवाई। मुनीष ने ऐसा अपनी मां का सपना पूरा करने के लिए किया।
मुनीष सैनी के पिता पूर्व पार्षद रामकुमार सैनी ने बताया कि उनके तीन बेटे और एक बेटी है। बड़े दो बेटों की शादी में भी उन्होंने दहेज नहीं लिया था और न ही अपनी बेटी की शादी में दहेज दिया था। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी का सपना था कि उनकी बेटी बहू हेलिकॉप्टर से घर आएं।
मुनीष सैनी के पिता ने कहा कि हम समाज के अपील करते है कि बेटों ओर बेटियों में फर्क न समझें। दोनों एक समान है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के सपने को पूरा करे। मुनीष सैनी पानीपत के पूर्व पार्षद रामकुमार सैनी के सबसे छोटे बेटे और मौजूद पार्षद कोमल सैनी के देवर है।
बता दें कि मुनीष की मां रामकली सैनी का सपना था कि उनका सबसे छोटा बेटा मुनीष दुल्हन को हेलीकॉप्टर में लेकर आए। अपनी मां के लिए उन्होंने दिल्ली की एक कंपनी से संपर्क किया और हेलिकॉप्टर बुक किया।
सेक्टर 24 में बने हेलीपेड पर हेलिकॉप्टर को देखने के लिए सैकड़ो की तादाद में लोग इकट्ठा हो गए। सैनी परिवार ने अपने बेटे की शादी में शगुन के तौर पर सिर्फ एक रुपया लेकर बिना दहेज के शादी की।