नईदिल्ली: अगर आप पुराने सिक्के या नोटों का संग्रह करते हैं तो आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे ही लखपति बन सकते हैं. केवल आपको एक सीरीज वाली नोट को चेक करना है कहीं ये नोट आपकी जेब में या आलमारी में तो नहीं पड़े हैं. यही नहीं इन नोटों के बदले आपको मामूली रकम नहीं बल्कि मिलेंगे पूरे पांच लाख रुपये. जिससे आपकी स्थिति पूरी तरह से बदल सकती है. समय-समय पर इस तरह के सिक्कों और नोटों की मांग काफी बढ़ जाती है. इस समय इन सिक्कों और नोटों की ऑनलाइन मार्केट में काफी मांग है, जिसके बदले लाखों रुपये दिए जा रहे हैं.
जिस सिरीज के नोटों के चर्चा हम यहां पर कर रहे हैं, वह सीरीज है 123456. अगर आपके पास ये नोट हैं तो आप लाखों रुपये कमा सकते हैं. यहां पर यह जरूरी नहीं है कि वह नोट एक रुपये का है या 2,000 रुपये का. केवल सीरीज सही होनी चाहिए. अगर आपके पास इस सीरीज का कोई नोट है तो आप eBay वेबसाइट पर जाकर इन खास तरह के नोटों के लिए बोलियां आमंत्रित कर सकते हैं. इस बोली में कोई भी भाग ले सकता है. इसके लिए कोई नियम और शर्तें नहीं लागू की गई हैं.
कहां पर इस सीरीज के नोटों को बेचें
इन नोटों को बेचने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. इन नोटों या सिक्कों को आप घर बैठे ही बेच सकते हैं. eBay वेबसाइट के अलावा भी कई वेबसाइट जैसे क्लिक इंडिया भी है जहां पर इन नोटों के लिए बोलियां आमंत्रित करा सकते हैं. क्लिक इंडिया पर इन नोटों को बेचने के लिए व्हाट्सऐप पर आप डायरेक्ट लिंक भी मंगा सकते हैं. इस सीरीज के नोटों के लिए आपको दिए जाएंगे पूरे पांच लाख रुपये.
किस तरह से इन नोटों को बेचें
ऑनलाइन बोलियां मंगाने के लिए आपके पास 123456 सीरीज वाले सिक्के या नोट होने चाहिए. इनका फोटो लेकर आप एक विक्रेता के तौर पर वेबसाइट पर रजिस्टर करके फोटो को अपलोड कर दें. जिसको इन सीरीज के नोटों को खरीदने में रुचि होगी वह आपसे सीधे संपर्क करेगा. आपको यहां पर अपना कांटैक्ट डिटेल देना होगा. उसके बाद क्रेता से बातचीत करके आप कीमत तय कर सकते हैं.
क्विकर पर दो रुपये के सिक्के के बदले में मिल रहे हैं 5 लाख
क्विकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 1994 में निर्मित दो रुपये के सिक्के के लिए 5 लाख रुपये दिए जा रहे हैं. अगर आपके पास 1994 में निर्मित दो रुपये वाला सिक्का है तो आप उसके बदले में पांच लाख रुपये के लिए बोलियां मंगा सकते हैं. क्विकर का हेड ऑफिस बेंगलुरु में है. खरीदारी इस खास सिक्के के लिए बड़ी रकम देने के लिए तैयार हैं.