मोगा – मोगा के एक गांव की रहने वाली दो नाबालिग 14 और 15 साल की बहनों को अगवा कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस मामले में मोगा पुलिस की तरफ से आरोपी नरिन्दर सिंह और गुरसेवक सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की जांच थानेदार नवनीत कौर की तरफ से जा रही है।
पुलिस को दिए शिकायत पत्र में 15 साल की पीड़ित लड़की ने कहा कि उसकी दोस्ती आरोपी नरिन्दर सिंह के साथ थी। बीती 19 जुलाई को उसका दोस्त अपने साथी गुरसेवक सिंह को साथ लेकर आया, जिन्होंने उसे और उसकी 14 साल की बहन को गाड़ी में बैठाया और सुनसान मकान में ले गए।
वहां उन्होंने उनके साथ दुष्कर्म किया और धमकी दी कि यदि किसी को बताया तो जान से मार देंगे। सहम जाने के बाद उसने घर आ कर सारी बात बताई। इस उपरांत पुलिस को सूचित किया गया। फिलहाल जांच अधिकारी की तरफ से पीड़ित लड़कियों का मेडिकल चैकअप करवाया गया है। आरोपियों की गिरफ़्तारी अभी बाकी है।