धमतरी मुनादी।।तंत्र-मंत्र के चक्कर में एक पिता ने अपने ही दो साल के बेटे को तालाब में डुबाकर मार डाला। घटना को अंजाम देने के बाद वह नग्न होकर बेटे का श्राद्ध कर रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर स्वजनों व वार्डवासियों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। बच्चे के शव को गोताखोरों की मदद से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया गया है।
पुलिस के अनुसार शहर के जोधापुर वार्ड निवासी शिवराम साहू (40) गुरुवार शाम पांच बजे बेटे देवांशु को घुमाने के बहाने घर से लेकर निकला और कुछ दूर स्थित एक तालाब के पास पहुंच गया। वहां नग्न होकर पूजा-अर्चना करने लगा। इसके बाद अपने कपड़े और देवांशु को पानी में डुबा दिया और खुद पानी में प्रवेश कर श्राद्ध देने लगा। इधर स्वजन दोनों को ढूंढने निकले तो शिवराम को श्राद्ध करते पाया। देवांशु के बारे में पूछे तो उसे पानी में डुबाकर मार डालने की जानकरी दी। इस पर ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। शाम सात बजे पुलिस शिवराम को लेकर तालाब के पास पहुंची। गोताखोरों की मदद से रात 11 बजे मासूम का शव निकाला जा सका।
विवेचना अधिकारी सब इंस्पेक्टर सुखराम नायक व सीएल साहू ने बताया कि आरोपी के पिता खूबलाल साहू ने बताया कि शिवराम के चार बच्चे दो लड़का व दो लड़की हैं। देवांशु सबसे छोटा बेटा था। शिवराम पखवाड़ेभर से अचानक काफी पूजा-पाठ करने लगा था। गुरुवार को वह ग्राम कोलियारी के एक मंदिर गया था। वहां से आने के बाद भी पूजा-पाठ किया। पूछने पर वह जादू-टोना की बात कहने लगा और दोनों बेटों को लेकर मंदिर गया। वहां से लौटने के बाद देवांशु को लेकर डबरी की ओर गया था।