सच में प्यार अंधा होता हैं: 22 साल की खुबसूरत युवती 53 साल के अंकल को दे बैठी अपना दिल, बोली- इनके लिए जान भी दे सकती हुं, देखें..
सच में प्यार अंधा होता हैं: 22 साल की खुबसूरत युवती 53 साल के अंकल को दे बैठी अपना दिल, बोली- इनके लिए जान भी दे सकती हुं, देखें..

सच में प्यार अंधा होता हैं: 22 साल की खुबसूरत युवती 53 साल के अंकल को दे बैठी अपना दिल, बोली- इनके लिए जान भी दे सकती हुं, देखें..
नई दिल्ली: इंटरनेट पर कभी ऐसा कुछ सामने आता है कि देखकर हंसी रोकना तक मुश्किल होता है. मगर कभी-कभी ऐसा कुछ सामने आता है कि आंखें फटी की फटी रह जाती हैं. यकीन नहीं होता कि ऐसा भी सकता है. अभी एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो एक लड़की से जुड़ा है, जिसे एक ऐसे शख्स से प्रेम हो गया जो उम्र में उससे बहुत बड़ा है. हैरान करने वाले इस वीडियो नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं।
लड़की को हुआ 53 साल के शख्स से प्यार
अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखेंगे कि लड़की एक शख्स के साथ खड़ी है, जिसकी उम्र पचास साल से भी अधिक है. मालूम होता है कि दोनों पार्क में एक साथ ठहल रहे थे कि तभी एक लड़के की दोनों पर नजर पड़ी. दोनों के बीच उम्र का अंतर देख उससे रहा नहीं गया और सीधे उनके पास पहुंच गया. लड़के ने शख्स से उसकी उम्र पूछी तो जवाब मिला 53 साल. अब उसने लड़की से उसकी उम्र पूछी. लड़की ने अपनी उम्र बाइस साल बताई. मगर इसके बाद उसने जो कुछ सुनकर कान खड़े हो जाएंगे. (Boyfriend Girlfriend Video)
22 साल की लड़की को हुआ शख्स से प्यार
लड़की ने बताया कि उसकी उम्र 22 साल है और वो शख्स से बहुत प्यार करती है. वो अपने प्रेमी के लिए जान तक दे सकती है. लड़की के मुंह से ऐसे शब्द सुनकर मानो लड़के के होश उड़ गए. वो इसके आगे कोई सवाल नहीं पूछा पाया. फ्रेम में ये एक ऐसा दृश्य है जिसे बार-बार देखने का मन करेगा और सोचेंगे कि ऐसा भी सकता है क्या. (Boyfriend Girlfriend Video)