ये क्या इंटरनेट सनसनी,फैशन क्वीन बन गई संस्कारी, डिजाइनर चश्मा और भारतीय सूट पहनकर भगवान के दर पर गई उर्फी जावेद,यूजर्स बोले- आज कहां से निकला सूरज, पुरे कपड़ो में..
ये क्या इंटरनेट सनसनी,फैशन क्वीन बन गई संस्कारी, डिजाइनर चश्मा और भारतीय सूट पहनकर भगवान के दर पर गई उर्फी जावेद,यूजर्स बोले- आज कहां से निकला सूरज, पुरे कपड़ो में..

ये क्या इंटरनेट सनसनी,फैशन क्वीन बन गई संस्कारी, डिजाइनर चश्मा और भारतीय सूट पहनकर भगवान के दर पर गई उर्फी जावेद,यूजर्स बोले- आज कहां से निकला सूरज, पुरे कपड़ो में..
मुंबई/फैशन क्वीन उर्फी जावेद ने गणेश उत्सव की शुरुआत कर दी है. आज सोमवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर उर्फी सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची थीं. यहां एक्ट्रेस ने एक्टर प्रतीक सहजपाल के साथ बप्पा के दर्शन किए. उर्फी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. प्रतीक के साथ उर्फी ने पैपराजी को जमकर पोज दिए. दोनों साथ में बप्पा की भक्ती में डूबे नजर आए. उर्फी मंदिर जाने के लिए काफी यूनिक और स्टाइलिश लुक कैरी किया था
र्फी को पूरे कपड़ों में देख फैंस भी हैरान हो गए. एक्ट्रेस के यूनिक चश्मे को देख फैंस मजाक उड़ाते नजर आए. सोशल मीडिया पर जैसे ही एक्ट्रेस की फोटोज सामने आईं फैंस ने मजेदार सवाल पूछ डाले. एक यूजर ने कहा- “आज सूरज कहां से निकला है..? एक और फैन ने कहा- उर्फी आज पूरे कपड़े पहनकर इंसान लग रही हैं.”
अजीबो-गरीब फैशन के लिए चर्चा में रहती हैं
वहीं ट्रोलर्स ने इस बार भी उर्फी को खरी-खोटी सुनाई और अतरंगी चश्मा पहनने पर फटकार लगा दी. उर्फी जावेद ने अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करते हुए डिजाइनर चश्मा पहना था. फैंस ने उनसे मंदिर में ऐसी हरकतें न करने की अपील की. उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड लुक्स और अजीबो-गरीब फैशन के लिए चर्चा में रहती हैं. बिग बॉस ओटीटी में नजर आईं उर्फी जावेद आज फैशन इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम हैं